Bihar Udyami Yojana Final List 2024 – बिहार उद्यमी योजना के फाइनल लिस्ट हुआ जारी

Bihar Udyami Yojana Final List 2024: यदि आप बिहार के नागरिक हैं और आप उद्यमी योजना जिसके अंतर्गत उद्योग शुरू करने हेतु बिहार सरकार की ओर से 10 लख रुपए तक की राशि दी जाती है इसमें 50% तक की सब्सिडी मिलती है इस योजना का लाभ लेने हेतु अपने आवेदन किया था तो आप सभी के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ चुकी है। आप सभी युवाओं उद्यमियों को बता दे की Bihar Udyami Yojana Final List 2024 को जारी कर दिया गया है आप सभी इसे आसानी से चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Udyami Yojana 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू हुई थी जिसका अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक रखा गया था। हालांकि बाद में सरकार ने अंतिम तिथि को विस्तार किया और आवेदन करने वाले युवाओं को 16 अगस्त 2024 तक आवेदन करने की समय अवधि दिया गया। इसके बाद से विभाग ने 27 अगस्त 2024 को प्रथम सिलेक्शन लिस्ट को जारी किया। इस लिस्ट में जिन युवाओं एवं उद्यमियों का नाम शामिल था उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन करवाना था जिन्होंने अपना सत्यापन करवा लिया है उन सभी का नाम Bihar Udyami Yojana Final List 2024 के अंतर्गत जारी किया गया है आप सभी इस udyami.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Bihar Udyami Yojana 1st Selection List 2024
Bihar Udyami Yojana 1st Selection List 2024

Bihar Udyami Yojana Final List 2024 – Overview

विभाग का नामउद्योग विभाग बिहार सरकार
पोस्ट का प्रकारसरकारी योजना
Name of ArticleBihar Udyami Yojana Final List 2024
योजना का नाममुख्यमंत्री उद्यमी योजना
मिलने वाले लोनअधिकतम 10 लाख
मिलने वाली सब्सिडीअधिकतम 5 लाख
कितने लोगो का सिलेक्शन होगा ?9247 
कितने लोगो ने भरा फॉर्म ?5.41 लाख
Selection List
Download Mode
Online
Official Websiteudyami.bihar.gov.in

बिहार उद्यमी योजना क्या है?

अगर आप बिहार में नए उद्यम शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है! बिहार सरकार का उद्योग विभाग मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत एक शानदार अवसर प्रदान कर रहा है। इस योजना, जिसे मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/महिला/अल्पसंख्यक युवा उद्यमी योजना के नाम से जाना जाता है, के तहत आप 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। और सबसे बेहतरीन बात यह है कि इस लोन पर आपको 50% सब्सिडी, यानी 5 लाख रुपये की छूट भी मिलेगी। अब अपने उद्यम को न केवल बढ़ावा दें, बल्कि सरकार की ओर से मिल रहे इस खास लाभ का भी फायदा उठाएं!

Bihar Udyami Yojana Final List 2024 Release Date

बिहार उद्यमी योजना के तहत अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए इंतजार कर रहे सभी लोगों के लिए खुशखबरी! अगर आपने 23 अगस्त 2024 को जारी की गई लिस्ट डाउनलोड की थी और फाइनल लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो आपकी प्रतीक्षा अब समाप्त हुई। बिहार उद्यमी योजना के तहत Bihar Udyami Yojana Final List 2024 को 5 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है, और आप इसे तुरंत udyami.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

Bihar Udyami Yojana Selection Important Dates

EventsDates
Notification Release DateReleased
Apply Start Date01-07-2024
Apply Last Date16-08-2024
Selection Date23 Aug 2024 (05.00 PM)
Selection List Release Date23 Aug 2024 (05.00 PM)
Bihar Udyami Yojana 1st Selection List 202427 Aug 2024
Bihar Udyami Yojana Final List 202405 September 2024
Apply ModeOnline

How to Check & Download Bihar Udyami Yojana Final List 2024?

बिहार उद्यमी योजना के तहत फाइनल सिलेक्शन लिस्ट को udyami.bihar.gov.in के माध्यम से अभी-अभी जारी कर दिया गया है जिसे आप udyami.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं।

  • बिहार मुख्यमन्त्री उद्यमी योजना के तहत 2024-25 की चयन सूची डाउनलोड करने का तरीका बेहद आसान है। सबसे पहले, बिहार सरकार के उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां आपको “Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List 2024-25” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा जिसमें सभी कैटेगरी के विकल्प होंगे। अपनी कैटेगरी का चयन करें और उस पर क्लिक करें। अब आपकी कैटेगरी की चयन सूची आपके सामने खुल जाएगी।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्क्रुटनी के उपरांत अंतिम रूप से चयनित आवेदकों की सूची

S.No.CategoryDownload Link
1.SCST Categoryडाउनलोड करे
2.EBC Categoryडाउनलोड करे
3.YUVA Categoryडाउनलोड करे
4.Mahila Categoryडाउनलोड करे
5.MI Categoryडाउनलोड करे

Quick Link

Final Selection ListClick Here
Provisional Selection ListClick Here
Check Offical NoticeClick Here
Project List (A B C)Click Here
Project CostClick Here
Official WebsiteClick Here

यह भी पढे >>

Bihar Jamin Survey Form Kaise Bhare – बिहार भूमि सर्वे फार्म प्रपत्र 2 को ऐसे भरे

Ration Card Split Online 2024 – राशन कार्ड का बंटवारा ऑनलाइन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Bihar Inter-Caste Marriage Yojana- बिहार में अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन के तहत मिलेगी 3 लाख, देखे सभी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel