Bihar Anganwadi Vacancy 2024: मैट्रिक इंटर पास के लिए शानदार मौका, आंगनवाड़ी में निकली सीधी भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Anganwadi Vacancy 2024: बिहार के 19 जिलों में आंगनबाड़ी सह क्रेच में भर्ती होने वाली है। हालांकि यह भर्ती सभी जिलों में अलग-अलग समय पर होंगे। अभी फिलहाल मोतिहारी जिले में इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू किए गए हैं। जो भी ईछुक एवं योग्य मैट्रिक या इंटर पास महिला उम्मीदवार हैं, वह आवेदन कर सकती हैं। ऐसे में यदि आप भी एक महिला हैं और आप आंगनवाड़ी में भर्ती होना चाहते हैं। तो आपके लिए हम यहां Bihar Anganwadi Vacancy 2024 पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसके लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

नमस्कार स्वागत है आप सभी महिला अभ्यर्थी एवं उम्मीदवारों की जो आंगनवाड़ी में भर्ती होना चाहती थी। जिसके लिए वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थी, वैसे उम्मीदवारों को बता दे कि पूरे बिहार में 19 जिलों में आंगनबाड़ी सह क्रेच की भर्ती की जाएगी। यदि आप भी Bihar Anganwadi Vacancy 2024 में भाग लेने के लिए आवेदन करना चाहती है। या इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी प्राप्त करना चाहती है। तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

Bihar Anganwadi Vacancy 2024
Bihar Anganwadi Vacancy 2024

Bihar Anganwadi Vacancy 2024 Overview

Post TypeJob Vacancy/ Latest Jobs
Post Nameक्रेच वर्कर & सहायक क्रेच वर्कर
Total Postहर जिले में (क्रेच वर्कर-1  & सहायक क्रेच वर्कर-1)
Who Can Apply?10th & 11th Pass
District NameMotihari
Apply ModeOffline
Official Websitehttps://saran.nic.in/

Bihar Anganwadi Recruitment 2024?

बिहार के सभी 19 जिलों में Bihar Anganwadi Vacancy 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया अलग-अलग समय पर शुरू किए जाएंगे। आपको बता दे की मिशन शक्ति उपयोजना सामर्थ्य अंतर्गत क्रेच वर्कर एवं क्रेच हेल्पर के चयन से संबधित मर्ग्दाशिका NIC East Champaran के वेबसाइट पर देखा जा सकता है | अभी इस भर्ती के लिए केवल मोतिहारी जिले में आवेदन प्रक्रिया शुरू किए गए हैं। आप सभी यहां पर आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।

आप सभी युवाओं एवं छात्र-छात्राओं से अनुरोध है, कि यदि आप हमारे द्वारा दिए गए जानकारी को पसंद करते हैं। या आपको मददगार साबित होती है, तो ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले जहां पर हम आपको इस तरह की जानकारी को सबसे पहले हम प्रदान करते हैं।

Bihar Anganwadi Vacancy 2024 Post Details

Post NameTotal Post
क्रेच वर्कर (महिलाओ हेतु आरक्षित)01
सहायक क्रेच वर्कर (महिलाओ हेतु आरक्षित)01

Important Date of Bihar Anganwadi Vacancy 2024?

EventsDates
Official Notification08-08-2024
(अलग-अलग जिले में अलग-अलग समय पर)
Apply Start Date09-08-2024
Apply Last Date17-08-2024
Resolution of claim/objection20-23 August 2024
Date of publication of merit list24 August 2024
Selection committee meeting27-29 August 2024
Publication of final selection merit list29 August 2024
Apply ModeOnline

Education Qualification Bihar Anganwadi Vacancy 2024?

बिहार आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदीका की शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित होनी चाहिए।

  • क्रेच वर्कर: क्रेच वर्कर के पद पर भर्ती हेतु आवेदन करने वाली आवेदिका भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए।
  • सहायक क्रेच वर्कर: सहायक क्रेच वर्कर के पद परब भारती हेतु आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार का शैक्षणिक योग्यता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होनी चाहिए।

इन 19 जिलों में होगी भर्ती Bihar Anganwadi Vacancy 2024

जिलों की नामजिलों की नाम
बेगुसरायपूर्णिया
भागलपुररोहतास
भोजपुरसहरसा
दरभंगासारण
पूर्वी चंपारणसीतामढ़ी
गयासीवान
कटिहारवैशाली
मुंगेरपश्चिम चंपारण
मुजफ्फरपुरनालंदा
पटना_ _ _ _ _ _

आवेदन प्रक्रिया – Bihar Anganwadi Vacancy 2024?

बिहार आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आपको बता दे की सभी अभ्यर्थियों को अपना आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न कर निर्धारित प्रारूप में दिशा निर्देश के अनुसार पंजीकृत डाक द्वारा परियोजना कार्यालय मोतिहारी सदर में व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।।

Note:लग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पर इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू किए जाएंगे। आप जिस जिला के लिए भर्ती हेतु आवेदन कर रहे हैं उसे जिले के परियोजना कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

Quick Link

For Form DownloadClick Here
Official Notification DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here

यह भी पढे >>

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर आई नई भर्ती, देखे योग्यता एवं पात्रता

Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2024, Bihar Group D Vacancy 2024: बिहार ग्रुप डी में 40,000 पदों पर होगी भर्ती, देखे यहां से सभी जानकारी

Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2024, Bihar Group D Vacancy 2024: बिहार ग्रुप डी में 40,000 पदों पर होगी भर्ती, देखे यहां से सभी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रभात कुमार BrHelp.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक है। इन्हे पिछले 4 वर्षो का सरकारी योजना, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, नौकरी, तकनीक से संबंधित लेखन कार्य करने का अनुभव है। प्रभात बिहार के एक छोटे से जिले के रहने वाले है। स्नातक की पढ़ाई LNMU Darbhanga से कर रहे है, और साथ ही अपने अनुभव से आप सभी को यहां सरकारी योजना, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, नौकरी एवं तकनीक से संबंधित जानकारी देते है।

Leave a Comment