Bihar E Mutation Plus Portal – बिहार मे जमीन दाखिल-ख़ारिज के लिए नया पोर्टल लॉन्च, देखे नई आवेदन प्रक्रिया

Bihar E Mutation Plus Portal: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा लगातार ऑनलाइन सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। आपको बता दे की राशन एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से E Mutation Plus Portal, Parimarjan Plus और रात सब न्याय प्रबंधन प्रणाली जैसी बहुत सारी सुविधाओं को शुरू किया गया है। इसके साथ ही अब सभी अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन की सुविधा दी जा रही है। जिसको लेकर विभाग ने इमिटेशन सॉफ्टवेयर को पहले से और अधिक उपयोगी बनाने में लगी हुई है ताकि आम लोगों को परेशानी कम हो।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए लेख में, आप सभी को राजस्थान एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा लॉन्च किए गए Bihar E Mutation Plus Portal से संबंधित सभी जानकारी जैसे नागरिकों को इस पोर्टल से क्या लाभ मिलेगी कैसे दाखिल खारिज के लिए अब नया आवेदन करना है इसकी संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी। आप सभी इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आपको एक-एक जानकारी सही से समझ में आ जाए।

Bihar E Mutation Plus Portal
Bihar E Mutation Plus Portal

Bihar E Mutation Plus Portal Overview

Post NameBihar e Mutation Plus Portal
Post Date09/08/2024
Post TypeGovernment New Update
Update NameBihar Dakhil-Kharij Apply New Process
Portal Namee Mutation Plus Portal
BenefitBihar e mutation software registration
Official Websitebiharbhumi.bihar.gov.in

Bihar E Mutation Plus Portal 2024

आप सभी बिहार राज्य के नागरिकों को बता दे की Bihar E Mutation Plus Portal के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से सभी अंचलों को ऑनलाइन म्यूटेशन की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए ई म्यूटेशन पोर्टल में काफी सारे बदलाव किए जा रहे हैं जिससे आम नागरिकों को परेशानी कम हो सके। अब आपको बता दे कि यदि दाखिल खारिज के लिए आवेदन करते समय आवेदन करता के द्वारा किसी प्रकार की कोई त्रुटि या गलत जानकारी दी जाती है तो अंचल अधिकारी डायरेक्ट आवेदन करता को मैसेज के द्वारा सूचना दे सकते हैं।

इन सभी के अलावा E Mutation Plus Portal पर आवेदन के साथ-साथ साक्ष्य जैसे खतियान, बटवारा, लगान, रसीद, वाशी का आदि के अलग-अलग अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी। इन सभी के अलावा छूते हुए जमाबंदी को भी ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गई है, छूते हुए जमाबंदी को भी ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गई है। क्षतिग्रस्त एवं फटी हुई जमाबंदी को ठीक कर ऑनलाइन करने की भी नई व्यवस्था इस पोर्टल पर किया गया है।

अब जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध होने पर ही होगा जमीन का दाखिल खारिज!

अब इस नए पोर्टल पर बहुत सारे नए नियमों को लाया गया है, जिसके तहत अब ऐसे आवेदन करता जिनका जमीन का जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगा। वह दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। विक्रेता की जमाबंदी ऑनलाइन नहीं होने या वंचित रखवा खाता खेसरा नहीं होने की स्थिति में जमाबंदी में पहले सुधार करवाना होगा। इसके बाद ही ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

नए सॉफ्टवेयर में होगी डिफेक्ट चेक करने की सुविधा – Bihar E Mutation Plus Portal

इतना ही व्यवस्था के माध्यम से दाखिल खारिज करवाने के लिए आवेदन करना और भी आसान हो जाएगा। क्योंकि इस नए सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन के डिफेक्ट को चेक करने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके माध्यम से आवेदक के आवेदन को डिफेक्ट चेक किया जाएगा जिसमें यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास रिटर्न कर दिया जाएगा जहां वे उसे गलती को सुधार करके नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।  अभी जो आवेदन प्रक्रिया में दाखिल खारिज के लिए इतने सारे आवेदन रद्द हो रहे हैं, इससे उन्हें निजात मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया – Bihar E Mutation Plus Portal

जैसा कि आप सभी जानते हैं की जमीन के दाखिल खारिज के लिए आवेदन करते हैं। और यदि आप उसे आवेदन फार्म में किसी प्रकार की कोई गलती करते हैं, तो उसे रद्द कर दिया जाता है। ऐसे में दाखिल खारिज के लिए आवेदन करना दोबारा से बहुत मुश्किल होता है। ऐसी सुविधाओं वाले Bihar E Mutation Plus Portal को लांच किया है। जहां पर यदि आप किसी प्रकार की कोई त्रुटी करते हैं, तो आपके आवेदन को रद्द नहीं किया जाएगा बल्कि उसे आवेदक के पास रिटर्न कर दिया जाएगा। और इसके साथ ही आपको यह भी बताया जाएगा कि आपका आवेदन में कहां पर त्रुटि हुई है। तब आप उसमें हुए गलतियां को सुधार करके दोबारा से अपना आवेदन जमा कर पाएंगे।

Quick Link

e Mutation Plus Portal (Updated Soon)Click Here
Join Telegram Click Here
Official WebsiteClick Here

यह भी पढे >>

Bihar Balu Mitra Portal – घर बैठे मिलेंगे बालू, मोबाइल से ऑनलाइन करें ऑर्डर

Samajik Suraksha Yojana 2024: राज्य के बच्चों को सरकार दे रही है प्रत्येक माह ₹4000, ऐसे करे आवेदन

Har Ghar Tiranga Certificate Download 2024, How to Download Har Ghar Tiranga Certificate?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel