Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF Download, बिहार आईटीआई में नामांकन के लिए प्रथम आवंटन सूची जारी

Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF Download – यदि आप बिहार आईटीआई में नामांकन हेतु प्रथम कॉलेज आवंटन पत्र को जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। तो आप सभी अभ्यर्थियों को बता दे कि बिहार आईटीआई में नामांकन हेतु के Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF Download  लिंक को 9 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगा।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए लेख में, आप सभी तमाम अभ्यर्थी जो बिहार आईटीआई में नामांकन हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिए थे और अपने ट्रेड के अनुसार कॉलेज का चयन किए थे। इसके बाद कॉलेज अलॉटमेंट लेटर को जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। वैसे अभ्यर्थियों को बता दे की Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF Download आप सभी 9 जुलाई 2024 से कर सकते हैं। सीट एलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है जिसे आप सभी ध्यान से पढ़े।

Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF Download
Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF Download

Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 Overview

Name of the BoardBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Name of the ArticleBihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF Download
Type of ArticleLatest Update
Bihar ITI Seat Allotment 2024 Status of ListReleased
Bihar ITI Seat Allotment 2024 Released on17 August 2024
ModeOnline
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

Bihar ITI Admission Start 2024?

आप सभी अभ्यर्थियों को बता दे कि बिहार आईटीआई का प्रथम नामांकन आवंटन सूची को 9 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगा। सभी इसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे। बिहार आईटीआई का नामांकन प्रक्रिया कॉलेज में 10 अगस्त 2024 से 17 अगस्त 2024 तक चलेगी। आप सभी को इन समय अवधि के बीच अपना दस्तावेज सत्यापन एवं नामांकन प्राप्त करना होगा। नामांकन प्राप्त करने के लिए आप सभी के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो यहां पर एक-एक करके बताई गई है।

Requierd Documents for Bihar ITI Admission 2024?

बिहार आईटीआई ऐडमिशन 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 अगस्त 2024 से शुरू होने वाली है ऐसे में जो भी अभ्यर्थी नामांकन करवाना चाहते हैं उन्हें नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

  • मूल एडमिट कार्ड, मूल मार्कशीट और मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का मूल या प्रोविजनल सर्टिफिकेट, बी. मूल जाति प्रमाण पत्र, सी. मूल आवासीय प्रमाण पत्र, डी. मूल चरित्र प्रमाण पत्र, ई. अन्य प्रमाण पत्र। 
  • आधार कार्ड की कॉपी। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो की 6 (छह) प्रतियां जो Admit Card ITICAT-2024 पर चिपकाई गई थीं। 
  • ITICAT-2024 का मूल एडमिट कार्ड। 
  • ITICAT-2024 का रैंक कार्ड। 
  • ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग के बाद चॉइस स्लिप की कॉपी। 
  • ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र (Part-A & Part-B [Hardcopy]) ITICAT 2024 का डाउनलोड किया हुआ प्रिंट। 
  • डाउनलोड किए गए प्रोविजनल अलॉटमेंट ऑर्डर की तीन प्रतियां। 
  • साक्षात्कार / दस्तावेज़ सत्यापन के समय 2 प्रतियों में सत्यापन पर्ची और 1 प्रति में बायोमेट्रिक फॉर्म साथ लाना अनिवार्य है।

Bihar ITI Seat Allotment 2024 : Important Date

Events Dates 
Seat Matrix Posting on Website18/07/2024
Starting Date for Online Registration-cum-option Filling for Seat Allotment22/07/2024
Last date for online registration-cum-option filling for seat allotment and locking04/08/2024
1st Round Provisional Seat Allotment Result Publication Date09/08/2024
Download Allotment Order (1st Round)09/08/2024 to 17/08/2024
Document Verification & Admission (1st Round)10/08/2024 to 17/08/2024

नए नोटिस के अनुसार पहला मेरिट लिस्ट 17 अगस्त 2024 को जारी किया जाना था, परंतु आज 11 अगस्त 2024 को ही पहला मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया हैं नीचे दिए गए लिंक से नामांकन पत्र डाउनलोड कर लें

Bihar ITI 1st Merit List 2024 New Dates

Downloading of Allotment order (1st Round)17.08.2024 to 24.08.2024
Document Verification and Admission (1st Round)18.08.2024 to 24.08.2024
2nd Round provisional seat allotment Result publication date28.28.2024
Downloading of Allotment order (2nd Round)28.08.2024 to 04.09.2024
Document Verification and Admission (2nd Round)29.08.2024 to 04.09.2024

How to Check & Download Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF?

  • Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF Download करने के लिए सबसे पहले आप सभी को इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
  • यहां पर आपको Important Notice का एक विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • नोटिस वाले सेक्शन में आपको Click Here For 1st Round Allotment Result of ITICAT Counselling 2024 का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको अपना रजिस्टर्ड यूजर आईडी एवं पासवर्ड को दर्ज करना है, उसके बाद Login का एक विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने मोबाइल स्क्रीन पर Bihar ITI 1st Seat Allotment 2024 PDF का विकल्प दिखाई देगा। Download वाले विकल्प पर क्लिक करके आप अपने पीडीएफ फाइल को सेव कर सकते हैं।
  • और यदि आप चाहे तो इसे A4 पेपर साइज़ मे प्रिंट करके भविष्य में उपयोग हेतु सुरक्षित रख सकते हैं।

Quick Link

ITICAT Counselling 2024 1st Round Allotment LetterClick Here 
Direct Link to Download Rank CardClick Here 
Official Advertisement Click Here 
Check Slip and Biometric Form for ITICAT 2024Click Here 
Download Counselling New NoticeClick Here 
Official Website Click Here 

यह भी पढे >>

Bihar ITI 2024 1st Round Allotment Later kab aayega, बिहार आईटीआई फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट लेटर इस दिन होगा जारी

BPSC 69th Mains Result 2024: जारी होने वाला है रिजल्ट, देखे कहां से कर पाएंगे चेक

Bihar Deled 2nd Merit List 2024: बिहार डीएलएड में नामांकन हेतु सेकंड मेरिट लिस्ट ऐसे डाउनलोड करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel