Join WhatsApp

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: बिहार उद्यमी योजना का सिलेक्शन लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन होगा जारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: जैसा कि आप सभी जानते हैं उद्योग विभाग बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरे किए गए हैं। इस आवेदन प्रक्रिया के समापन होने के बाद एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। आप सभी को बता दे कि बिहार उद्यमी योजना 2024-25 के लिए 5.41 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। और आप सभी को बता दे कि इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में केवल 9,247 आवेदकों को ही लाभ दिया जाएगा। ऐसे में बहुत सारे व्यक्ति Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 को जारी होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

नमस्कार स्वागत है, आप सभी का आज के हमारे इस नए लेख में, आप सभी जो बिहार उद्यमी योजना 2024-25 के लिए आवेदन किए हैं, और सिलेक्शन सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। वैसे उम्मीदवारों को बता दे की Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 को कब जारी किया जाएगा और इसे कैसे आप सभी डाउनलोड कर पाएंगे इसकी संपूर्ण जानकारी यहां पर हमारे इस लेख में बताई गई है। आप सभी ध्यान से इस लेख को पढ़े और अपना नाम चयन सूची में ढूंढने का प्रयास करें।

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024
Bihar Udyami Yojana Selection List 2024

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 – Overview

विभाग का नामउद्योग विभाग, बिहार सरकार
पोस्ट का नामBihar Udyami Yojana Selection List 2024
योजना का नाममुख्यमंत्री उद्यमी योजना
मिलने वाले लोनअधिकतम 10 लाख
मिलने वाली सब्सिडीअधिकतम 5 लाख
कितने लोगो का सिलेक्शन होगा ?9247 
कितने लोगो ने भरा फॉर्म ?5.41 लाख
Selection List
Download Mode
Online
Official Websiteudyami.bihar.gov.in

मुख्यमंत्री बिहार उद्यमी योजना क्या है?

उद्योग विभाग बिहार सरकार के द्वारा राज्य में नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री बिहार उद्यमी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ महिला अल्पसंख्यक/ युवा उद्यमी योजना के नाम से भी जाना जाता है। योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति को नए उद्योग लगाने हेतु अधिकतम 10 लख रुपए तक की राशि लोन के तौर पर दिया जाता है। लोन की राशि में 50% अधिकतम 5 लख रुपए तक की सब्सिडी यानी छूट दी जाती है।

Selection Process OF Mukhyamantri Bihar Udyami Yojana 2024?

यदि आप सभी नहीं जानते हैं तो आपको बता दे कि पिछले वर्ष बिहार उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन रेंडम लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया था। इस आधार पर चयनित आवेदकों को ही केवल बिहार उद्यमी योजना का लाभ दिया जाता है। संभव है कि इस बार भी बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का चयन रेंडम लॉटरी सिस्टम के माध्यम से ही किया जाएगा। चुकी आवेदकों की संख्या बहुत ज्यादा है तो हो सकता है कि चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। चयन प्रक्रिया में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल हो जाता है।

आयोग 15 दिनों में प्राप्त आवेदनों की जांच करती है। उसके बाद उसे आवेदन को संबंधित जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक के पास भौतिक सत्यापन के लिए भेजा जाता है।भौतिक सत्यापन का काम पूरा होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित संस्थानों में दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है। फिर समिति उनके प्रोजेक्ट की डीपीआर के अनुसार उन्हें पहले किसकी राशि पास करती है। पास हुए प्रोजेक्ट की राशि लाभार्थियों को तीन आसान किस्तों में दी जाएगी, चयन के बाद आवेदक को के प्रशिक्षण के लिए प्रति यूनिट ₹25000 भी दिए जाते हैं।

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 कब होगा जारी?

बिहार उद्यमी योजना का सिलेक्शन लिस्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा। आप सभी को बता दे की आवेदन प्रक्रिया को हाल ही में समापन किया गया है। जिन आवेदको  ने अपना आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। वह सभी सिलेक्शन लिस्ट को जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। सिलेक्शन लिस्ट को जारी होने के बाद वह सभी इसमें आसानी से अपना नाम चेक कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी आवेदन की जांच की जाएगी उसके बाद रेंडम लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आवेदक का चयन किया जाएगा। Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 को डाउनलोड करने की लिंक यहां पर दी गई है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम तिथि तक 5,41,667 आवेदन प्राप्त हुए। लाभुकों का चयन दिनांक-23.08.2024 को अपराह्न 05:00 बजे Computerised Randomization (कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) के माध्यम से माननीय मंत्री, उद्योग विभाग एवं चयन समिति के सदस्यों के समक्ष किया जायेगा। चयन का लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) भी किया जाएगा।

5.41 लाख उम्मीदवारों ने बिहार उद्यमी योजना के लिए किया आवेदन!

आप सभी को बता दे कि बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 का लाभ प्राप्त करने के लिए 5.41 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आपको बता दे कि बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अलग-अलग श्रेणियां के अनुसार अलग-अलग आवेदको की संख्याओं का चयन किया जाएगा। श्रेणी “A” में 5000 उम्मीदवार वहीं श्रेणी “B” में 3500 उम्मीदवार और श्रेणी “C” में 747 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। यानी कुल मिलाकर बिहार उद्यमी योजना 2024 के लिए कल 9247 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

सिलेक्शन लिस्ट जारी होने के बाद जिन जिन उम्मीदवारों का नाम वेटिंग लिस्ट के तौर पर जारी होती है। उनके लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दे कि यदि आपका नाम वेटिंग लिस्ट में शामिल होता है। तो आपको फायदा होने वाला है। जिन उम्मीदवारों का चयन लाभ देने के लिए किया गया है यदि वह किसी प्रकार से अयोग्य पाए जाते हैं तो ऐसे में वेटिंग लिस्ट में क्रम अनुसार लाभार्थियों को लाभ दिए जाएंगे।

किस जिले से कितने उम्मीदवारों ने किया आवेदन!

जिला का नामकितने फॉर्म भरे गए
गया33,182
पूर्वी चंपारण29,774
पटना24,387
समस्तीपुर23,851
रोहतास23,315
मुजफ्फरपुर 23,287
औरंगाबाद22,325
सारन20,786
वैशाली19,189
मधुबनी18,886

किस कैटेगरी में कितने फॉर्म आए?

Categoryकितने फॉर्म भरे गए
SC/ST 99,875
युवा योजना151,384
महिला योजना109,609
अल्पसंख्यक योजना26,382

किस प्रोजेक्ट में कितने फॉर्म भरे गए?

क्षेत्र/श्रेणीआवेदनों की संख्या
मसाला उत्पादन17,898
तेल उत्पादन26,084
युवा श्रेणी26,084
महिला श्रेणी (रेडिमेड गारमेंट)18,540
अल्पसंख्यक श्रेणी (रेडिमेड गारमेंट)18,540
साइबर कैफे/आईटी बिजनेस सेंटर15,966
आइसक्रीम/डेयरी उत्पादन14,103
बेकरी उत्पादन13,588
साइबर कैफे25,137
पेपर प्लेट उत्पादन21,630
रेडिमेड गारमेंट56,697
आटा/बेसन/सत्तू/मसाला उत्पादन33,047
आटा और बेसन उत्पादन31,545
होटल/रेस्टोरेंट/ढाबा30,711

Note:- इनके अलावा ऑटो गैरेज, मेडिकल जांच घर,फ्लैक्स सहित करीब 50 से अधिक प्रोजेक्ट में आवेदन लिए गय हैं.

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 Ko Download Kaise Kare?

बिहार उद्यमी योजना 2024-25 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए जानकारी के माध्यम से अपने सिलेक्शन लिस्ट को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

  • Bihar Udyami Yojana Selection List 2024 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Bihar Mukhymantri Udymi Yojana Selection List 2024-25 का लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको कैटिगरी का चयन करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल फोन में सिलेक्शन लिस्ट डाउनलोड हो जाएगा, जिसे ओपन करके आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Quick Link

Selection List Check & DownloadClick H
ere (Active Soon)
Project List (A B C)Click Here
Project CostClick Here
Official WebsiteClick Here

यह भी पढे >>

Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024: बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

Bihar Laghu Udyami Yojana 2nd Installment 2024: बिहार लघु उद्यमी योजना का दूसरा किस्त इस दिन मिलेगा

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है पूरे 8 लाख रुपया, ऐसे करे आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रभात कुमार BrHelp.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक है। इन्हे पिछले 4 वर्षो का सरकारी योजना, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, नौकरी, तकनीक से संबंधित लेखन कार्य करने का अनुभव है। प्रभात बिहार के एक छोटे से जिले के रहने वाले है। स्नातक की पढ़ाई LNMU Darbhanga से कर रहे है, और साथ ही अपने अनुभव से आप सभी को यहां सरकारी योजना, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, नौकरी एवं तकनीक से संबंधित जानकारी देते है।

Leave a Comment

Bihar Land Survey प्रपत्र-2 फार्म क्या है, और इस फार्म मे क्या जानकारी भरनी होती है? बिहार में हो रही विशेष भूमि सर्वेक्षण की पांच मुख्य विशेषताएं हर घर तिरंगा अभियान “Certificate” डाउनलोड करे, यहां से Bihar STET Result 2024 Download Link Out Bihar B.ed 2nd Seat Allotment Letter Download Link