Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024: बिहार में विकास मित्र की नई भर्ती, देखें आवेदन प्रक्रिया

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024: आप सभी अभ्यर्थी जो बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उन्हें बता दे कि मिशन निदेशक बिहार महादलित विकास मिशन की तरफ से एक अच्छी भर्ती निकलकर सामने आ चुकी है। यह भर्ती विकास मित्र के पदों पर होनी है। इस नई भर्ती में केवल सात रिक्त पद हो के लिए आवेदन पत्र को आमंत्रण किया गया है। ऐसे में यदि आप Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 के लिए इच्छुक एवं योग के उम्मीदवार हैं तो यहां पर बताए गए आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए लेख में, आप सभी अभ्यर्थी जो बिहार विकास मित्र भारती से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उन सभी को हमारा या लेख अंत तक पढ़ना होगा। आपको बता दे की सात पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त 2024 से शुरू किया जाएंगे। Bihar Vikas Mitra Bharti 2024 के लिए योग्यता पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी आप यहां से देख सकते हैं।

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024
Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024- Overview

Departmentsमहादलित विकास मिशन
Post TypeLatest Jobs
Post Nameविकास मित्र
Total Post07 पदों पर भर्तियां होंगी
District NameBhojpur
Apply ModeOffline
Apply Open06 August 2024
Apply Close Date21 August 2024
Official Websitebhojpur.nic.in

बिहार विकास मित्र भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, पात्रता एवं मापदंड

  • आवेदक संबंधित पंचायत में पूर्व से निर्धारित महादलित परिवार की जाती बहुलता से होंगे।
  • जीस जिला के पंचायत में विकास मित्र का चयन किया जाना है वहीं के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास या समक्ष होनी चाहिए।

  • आयु सीमा: आवेदक का उम्र विज्ञापन जारी होने की तिथि से न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • नियोजन की अवधि: विकास मित्र का नियोजन 60 वर्ष तक कार्य किए जाने हेतु अनुबंध के आधार पर किया जाएगा। विकास मित्र सरकारी सेवक नहीं माने जाएंगे।

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024- Post Details

प्रखण्ड का नामचयन हेतु अहर्तापंचायत/वार्ड का नामरिक्तियों की संख्याजातिगत बहुलताआरक्षित वर्ग
आरा नगर01 (मुसहर)वार्ड – 1601चमारसामान्य
आरा ग्रामीण01 (मुसहर)वार्ड – 3401मुसहरसामान्य
उदवंतनगर01 (चमार)मखदुमपुर, डुमरा01चमारमहिला *
बामपाली, नवादाबेन,01
01
सोनपुरा01
सहार01 (चमार)कोरन डिहरी01चमारसामान्य

Required Document for Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024?

  • पैन कार्ड,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • शैक्षणिक योग्यता दर्शाने वाले सभी प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024 Date

EventsDates
Official Notification Date31 July 2024
Application Start Date06 August 2024
Application Last Date21 August 2024
Apply ModeOffline

How to Apply For Bihar Vikas Mitra Vacancy 2024?

जानकारी के लिए आप सभी आवेदक को बता दे कि बिहार विकास मित्र भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। आप सभी को अपना आवेदन एवं उसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेज को बताए गए पते पर भेजना होगा।

  • आपको सबसे पहले अपने नजदीकी कार्यालय से इस भर्ती से संबंधित आवेदन फार्म को प्राप्त करने होंगे।
  • इसके बाद आपको आवेदन फार्म में सभी जानकारी को एक-एक करके सही-सही दर्ज करना है।
  • और अंत में सभी दस्तावेज का छाया प्रति इस आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
  • और उसके बाद अपना आवेदन फार्म को आरा नगर निगम, आरा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आरा सदर/ उदवंत नगर/शहर के कार्यालय में भेज देना है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े।

Quick Link

Notification PDFClick Here
Check Your District Bharti NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यह भी पढे >>

Bihar Police Admit Card 2024: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड

Bihar Health Department Recruitment 2024: स्वास्थ्य विभाग में आने वाली है, बड़ी भर्ती देखें किन-किन पदों पर होगा भर्ती

BPSC TRE 4.0 Notification 2024 Online Apply Start Date– Notification, Eligibility Criteria, Documents & Exam Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel