BSEB 11th Admission के लिए मेरिट लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक करें

Image Credit: UnsPlash

अभी कुछ दिन पहले ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 11वीं में नामांकन हेतु मेरिट लिस्ट को जारी किया गया था।

Image Credit: UnsPlash

हालांकि वेबसाइट पर तकनीकी समस्या होने के कारण कोई भी विद्यार्थी अपना मेरिट लिस्ट डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे।

Image Credit: UnsPlash

जिसके कारण स्कूल कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया बाधित है और विद्यार्थी भी काफी परेशान हो रहे हैं।

Image Credit: UnsPlash

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी होने वाले 11वीं में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट को यहां से डाउनलोड करें।

Image Credit: UnsPlash

सबसे पहले आप सभी विद्यार्थी OFFS के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। और अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन हो जाएं।

Image Credit: UnsPlash

अब आपके प्रोफाइल का डैशबोर्ड यहां पर ओपन हो जाएगा जहां पर आपको स्कूल आवंटन पत्र के विकल्प पर क्लिक करना है।

Image Credit: UnsPlash

अब आपका स्कूल आवंटन पत्र यहां पर दिखाई देने लगेगी जिसे आप नीचे दिए गए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करके डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

Image Credit: UnsPlash

अब आपको इस आवंटन पत्र के अलावा और अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ आवंट किए गए स्कूल में जाकर अपना नामांकन प्राप्त करना है।

Bihar Polytechnic Result 2024 (Out)