Join WhatsApp

Bansawali Kaise Banaye, Bihar Bansawali Apply 2024: बिहार में वंशावली कैसे बनाएं, देखें सबसे आसान तरीका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bansawali Kaise Banaye: बिहार के गांव में जमीन सर्वेक्षण शुरू हो गई है बिहार सरकार राज्य के सभी 534 अंचलों के 45,862 गांव में भूमि का विशेष सर्वेक्षण करवा रही है। शायद यह पहली बार होगा कि इतनी व्यापक मात्रा में जमीन का सर्वेक्षण किया जाएगा। तकिया पता लगाया जा सके की असली मालिक कौन है। इस सर्वेक्षण के द्वारा सरकारी जमीनों को भी जप्त किया जाएगा।

कई लोग ऐसे हैं जिनकी सबसे बड़ी समस्या यह है की जमीन उनके पिता या दादा के नाम पर है लेकिन अब वह इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे व्यक्तियों को जमीन सर्वेक्षण के दौरान अपना वंशावली को जमा करना होगा। यदि आपके मन में भी यह सवाल है कि Bansawali Kaise Banaye तो आप सभी इस लेख को अंत तक पढ़े।

नमस्कार स्वागत है आप सभी को आज के हमारे इस नए लेख में, आप सभी बिहार राज्य के नागरिकों को बता दे कि बिहार सरकार की ओर से पूरे राज्य भर में जमीन का विशेष सर्वेक्षण करवा रही है। इस सर्वेक्षण में आम नागरिकों को जमीन से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यदि आपके दादा परदादा या पिता के नाम पर जमीन है। लेकिन वह अभी दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। तो आपको वंशावली की आवश्यकता होगी। Bihar Bansawali Apply 2024 तो कैसे करना है इसकी संपूर्ण जानकारी आप सभी यहां से देख सकते हैं।

Bansawali Kaise Banaye
Bansawali Kaise Banaye

Bihar Bansawali Apply 2024 – Overview

Post NameBansawali Kaise Banaye, Bihar Bansawali Apply 2024
Post Date21/08/2024 
Post TypeSarkari Document Apply
Document NameBansawali (वंशावली)
Departmentराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Apply ModeOffline (Form Download)
Official Websitebiharbhumi.bihar.gov.in

Bansawali Kya Hai? (वंशावली प्रमाण पत्र क्या है?)

Bansawali Kaise Banaye: “वंशावली प्रमाण पत्र” एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें किसी परिवार के सदस्य को वंशावली और गोत्र की जानकारी होती है इसमें परिवार के पूर्वजों से लेकर वर्तमान समय तक के सभी सदस्यों का विवरण होता है वंशावली का प्रयोग विभिन्न प्रकार के कार्य हो के लिए किया जाता है इसके साथ ही जैसा कि आप सभी जानते हैं किसानों को कृषि भूमि योग्य जमीन उनके पूर्वजों से मिलती है ऐसे में अगर मैं किसी विभाग की किसी भी प्रकार की योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें वंशावली जैसी दस्तावेज की आवश्यकता होगी। (Bihar Bansawali Apply 2024)

आप सभी को बता दे कि बिहार सरकार की ओर से हाल ही में विशेष भूमि सर्वेक्षण को शुरू किया गया है। इसी पहल के तहत आप सभी को इस सर्वेक्षण में भाग लेना है। और इसके साथ ही आप सभी को बता दे कि जितने भी व्यक्ति के जमीन उनके पिता दादा या परदादा के नाम पर है, उन्हें वंशावली की आवश्यकता होगी। Bansawali Kaise Banaye से संबंधित जानकारी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी।

Bihar Bansawali Kaise Banta Hai – वंशावली का प्रारूप

वंशावली का उपयोग (Bihar Bansawali Apply 2024)

Bansawali Kaise Banaye यदि आप जानना चाहते हैं की वंशावली का उपयोग क्या है तो आप सभी को बता दें यदि आपके दादा परदादा या आपके पूर्वज ने आपके लिए किसी प्रकार की कोई संपत्ति रखी है तो आपको उसे संपत्ति पर अधिकार प्राप्त करने के लिए वंशावली की आवश्यकता होगी। वंशावली का वितरण कैसे किया जाता है? जैसे यदि कोई जमीन है जो आपके दादा परदादा के नाम पर है. और आपको उस जमीन पर नियंत्रण प्राप्त करना है तो इसके लिए आपको वंशावली की आवश्यकता पड़ेगी।

Bansawali Kaise Banaye New Process (आवश्यक दस्तावेज)

नई प्रक्रिया से यदि आप अपना वंशावली बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से है।

  • शपथ पत्र पर वंशावली का विवरण
  • स्थानीय निवास होने का प्रमाण पत्र जैसे जमीन का दस्तावेज, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र मैट्रिक या अन्य प्रमाण पत्र इत्यादि
  • लिखित आवेदन पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • गांव के कुछ लोगो का हस्ताक्षर

Bansawali Kaise Banaye (वंशावली कैसे बनवाएं)

Bansawali Kaise Banaye से पहले आपको यह जानना जरूरी है. कि आपको वंशावली किस प्रकार की चाहिए। यानी कि आपका वंशावली कहां पर उपयोग होने वाला है उसी हिसाब से आपका वंशावली बनेगा।

Bansawali Kaise Banaye वंशावली अक्सर दो प्रकार से बनाए जाते हैं, पहले आपके अपने ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा दूसरा कोर्ट के द्वारा। आपको जिस भी प्रकार के वंशावली की आवश्यकता है आप उसको बनवा सकते हैं, दोनों की प्रक्रिया यहां पर बताई गई है।

कोर्ट के द्वारा : यदि आपको कोर्ट के द्वारा बना हुआ वंशावली की आवश्यकता है, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी कोर्ट जाना होगा। जहां पर आपको आवेदन फार्म प्राप्त करने हैं। और उसे भरकर जमा कर देना है जिसके बाद आपको कोट के द्वारा बना हुआ वंशावली मिल जाएगा। कोर्ट के द्वारा वंशावली बनवाने की प्रक्रिया थोड़े जटिल हैं। इसलिए मेरी सलाह है कि आप किसी अच्छे वकील से मिलकर आप अपना वंशावली बनवाए जिससे आपको भाग दौड़ कम करनी पड़ेगी।

पंचायत स्तर पर: कोर्ट के मुकाबले पंचायत स्तर पर वंशावली बनवाना बहुत आसान है। पंचायत स्तर पर वंशावली बनवाने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत में जाना है यहां पर आपको अपने सरपंच से बात करनी है और आवेदन पत्र प्राप्त करने होंगे। अब आपको इस आवेदन पत्र में दी गई जानकारी को ध्यान से भरना होगा उसके बाद इसे अपने पंचायत में जमा कर देना है। ग्राम पंचायत के द्वारा आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा उसके बाद आपको वंशावली दे दिया जाएगा (Bansawali Kaise Banaye)

Note: जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की वंशावली दो प्रतियो में तैयार की जाएगी। वंशावली की दोनों प्रशन सभी दस्तावेजों के साथ ग्राम पंचायत सचिव को लौटा दी जाएगी ग्राम कचहरी सचिव उक्त वंशावली की छाया प्रति अपने कार्यालय अभिलेख के रूप में सुरक्षित रख सकेंगे सरपंच से वंशावली प्राप्त करने के बाद पंचायत सचिव एक प्रति पर अपना हस्ताक्षर और दूसरी पृथ्वी पर आवेदक के हस्ताक्षर करके उसे सौंप देगा दूसरी पार्टी के आधार पर उसका विवरण परिवार रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा द्वितीय प्रति एवं मूल आवेदन पत्र ग्राम पंचायत कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा।

Quick Link

Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

यह भी पढे >>

Bihar Balu Mitra Portal – घर बैठे मिलेंगे बालू, मोबाइल से ऑनलाइन करें ऑर्डर

Bihar Ration Dealer Kaise Bane – बिहार में राशन डीलर बनना हुआ आसान, दसवीं पास करें आवेदन

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: बिहार उद्यमी योजना का सिलेक्शन लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन होगा जारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रभात कुमार BrHelp.in वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक है। इन्हे पिछले 4 वर्षो का सरकारी योजना, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, नौकरी, तकनीक से संबंधित लेखन कार्य करने का अनुभव है। प्रभात बिहार के एक छोटे से जिले के रहने वाले है। स्नातक की पढ़ाई LNMU Darbhanga से कर रहे है, और साथ ही अपने अनुभव से आप सभी को यहां सरकारी योजना, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, नौकरी एवं तकनीक से संबंधित जानकारी देते है।

Leave a Comment

LNMU Semester 2 Admit Card Download Link Bihar Land Survey प्रपत्र-2 फार्म क्या है, और इस फार्म मे क्या जानकारी भरनी होती है? बिहार में हो रही विशेष भूमि सर्वेक्षण की पांच मुख्य विशेषताएं हर घर तिरंगा अभियान “Certificate” डाउनलोड करे, यहां से Bihar STET Result 2024 Download Link Out