Khatiyan Online Kaise Nikale – बिहार में पुरानी से पुरानी जमीन के खतियान ऑनलाइन निकाले

Khatiyan Online Kaise Nikale: यदि आप भी बिहार के रहने वाले नागरिक हैं, और आपको भी अचानक से जमीन से संबंधित कागजात की आवश्यकता पड़ गई है। तो आप सभी व्यक्तियों को बता दे कि अब आप अपने घर बैठे आसानी से Khatiyan Online Kaise Nikale की प्रक्रिया जान सकते हैं। और खतियान ऑनलाइन निकाल भी सकते हैं। आप सभी को पता है कि बिहार में अभी जमीन सर्वे का कार्य चल रहा है जिसके चलते सभी व्यक्ति जमीन से संबंधित दस्तावेजों को ढूंढ रहे हैं। ऐसी मेरी आपको खतियान निकालना है तो यहां पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए लेख में, आज के इस लेख में हम आप सभी बिहार वासियों को Bihar Khatiyan Online Kaise Nikale से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। आप सभी तो जानते हैं की जमीन के कागजात कितने महत्वपूर्ण होते हैं ऐसे में यदि किसी विवादित जमीन या जमीन सर्वे के लिए आपको खतियान की आवश्यकता है तो आप बढ़िया आसानी से अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर के माध्यम से जमीन के खतियान निकाल पाएंगे। जमीन के खतियान निकालने के लिए पूरी प्रक्रिया यहां पर एक-एक करके बताई गई है।

Khatiyan Online Kaise Nikale
Khatiyan Online Kaise Nikale

Bihar Khatiyan Online Kaise Nikale – Overview

Department राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 
Post Name Bihar Khatiyan Online Kaise Nikale 2024
Post Date 23/08/2024
Post Type Important Document
Document Name Khatiyan
Download Khatiyan Online
Official Website biharbhumi.bihar.gov.in

बिहार में जमीन सर्वे के लिए पुरानी से पुरानी खतियान को ऐसे निकाले!

आप सभी बिहार वासियों को बता दे की जमीन की खतियान अब आप अपने घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। बिहार सरकार भूमि एवं राजस्व विभाग की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है की जमीन से संबंधित कार्य अब नागरिक घर बैठे आसानी से कर पाए। इसी के लिए सरकार की ओर से लगातार नए-नए पोर्टल को लांच किया जा रहा है जिसकी मदद से बिहारवासी अपने घर बैठे जमीन से संबंधित कार्य को आसानी से कर पाए। इसी के तहत अब आपको Khatiyan Online Kaise Nikale की भी जानकारी यहां पर बताने वाले हैं। कैसे अब आप घर बैठे आसानी से पुरानी से पुरानी खतियान को निकाल पाएंगे।

आप सभी बिहार वासियों से अनुरोध है कि यदि आप बिहार में रहकर सरकारी योजना, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, लेटेस्ट न्यूज से संबंधित जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते है। तो आप सभी हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले जिसका लिंक इस लेख में दिया गया है। हम आपको अपने टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर आपको सबसे पहले अपडेट देते रहेंगे।

जमीन का खतियान क्या होता है?

जमीन का खतियान जमीन से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। यह खतियान जमीन के मालिक के नाम उसके पिता का नाम, मौजा का नाम, थाना नंबर अंचल का नाम, जिला का नाम, राज्य का नाम, प्लॉट नंबर जमीन का चौहद्दी जमीन का दखल और दखल का स्वरूप और जमाबंदी नंबर आदि की जानकारी उपलब्ध करवाता है। 

खतियान कितने प्रकार के होते हैं?

जमीन का खतियान अच्छा अलग-अलग प्रकार के होते हैं। अलग-अलग खतियान में अलग-अलग जमीनों को शामिल किया जाता है। आप सभी यहां पर नीचे खतियान के प्रकार एवं उसमें शामिल किए गए जमीनों के विवरण की जानकारी देख सकते हैं।(Khatiyan Online Kaise Nikale)

  • रैयती खतियान: रैयती खतियान के अंतर्गत सामान्य भूमि आती है अर्थात सामान्य भूमि धारियों का विवरण इसी खतियान में लिखा जाता है।
  • सिकमी खतियान: यह बिहार के दूसरे प्रकार के खतियान होता है, इस खतियान में बताई होंडा अथवा चौथाई के रूप में प्रदान किए गए जमीन का विवरण आता है।
  • मुस्तवाहा खतियान: इस खतियान के अंतर्गत वैसे जमीन का खतियान लिखा जाता है जिस जमीन को बहुत समय पहले दान या इनाम के रूप में दे दिया गया हो या उपहार के स्वरूप किसी और को दे दिया गया हो।
  • मुक्त तनाजा खतियान: इस खतियान के अंतर्गत वैसे जमीन को शामिल किया जाता है जिस जमीन पर विवाद चल रहा हो और फैसला अभी तक नहीं आया है। फैसला आने तक इस जमीन को मुक्त तनाजा खतियान के अंतर्गत रखा जाता है।
  • बिहार सरकार का खतियान: इस खतियान के तहत राज्य सरकार के अंतर्गत जो भी जमीन आती है जिससे कि तालाब, छोटा जंगल, छोटा नदी, छोटा बांध, जलाशय, पुरानी पड़ती लावारिस जमीन गैर उपजाऊ आदि का विवरण बिहार सरकार के खतियान के अंतर्गत लिखा जाता है।
  • भारत सरकार का खतियान: इस खतियान के तहत केंद्र सरकार के अधीन आने वाली भूमि का विवरण शामिल होता है। इस खतियान में बड़ा जंगल, बड़ी नदी, बड़ा बांध, पर्वत समुद्ररी क्षेत्र, टापू आदि जमीनों का विवरण शामिल होता है।

Khatiyan Online Kaise Nikale देखे पूरा प्रोसेस

खतियान ऑनलाइन निकालने के लिए आप सभी को जिस जगह का खतियान निकालना चाहते हैं, वहां के आंचल मौजा थाना संख्या गांव इत्यादि की जानकारी आपके पास होनी चाहिए। आप सभी नीचे दिए गए जानकारी के बदौलत ऑनलाइन खतियान को निकाल पाएंगे।

  • सबसे पहले आप सभी को इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको अपना जिला, प्रखंड का चयन करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको अपना मौज या गांव का नाम चयन करना है।
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे।
    • मौजा के समस्त खातों को नाम अनुसार देखें।
    • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें।
    • खाता संख्या से देखें
    • खेसरा संख्या से देखें
    • खाता धारी के नाम से देखें
  • अब आपके पास जो भी जानकारी उपलब्ध हो उसके अनुसार यहां पर दिए गए विकल्प का चयन करें।
  • उसके बाद आप अपने द्वारा जानकारी को यहां दर्ज करें, उसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यदि कोई खतियान पाया जाता है तो वह यहां पर दिखाई देने लगेगा।
  • अब आप चाहे तो इस पृष्ठ को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

Quick Link

For Khatiyan DownloadClick Here
Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

यह भी पढे >>

Bihar Udyami Yojana Selection List 2024: बिहार उद्यमी योजना का सिलेक्शन लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन होगा जारी

Bihar Balu Mitra Portal – घर बैठे मिलेंगे बालू, मोबाइल से ऑनलाइन करें ऑर्डर

Bansawali Kaise Banaye, Bihar Bansawali Apply 2024: बिहार में वंशावली कैसे बनाएं, देखें सबसे आसान तरीका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel